शिवपुरी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप के जिला अध्यक्ष नरेश प्रताप सिंह बोबी राजा और प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर रघुराजसिह बैंस ने हरदा जिले मुख्यालय पर क्षत्रिय समाज के युवाओं पर लाठी ,डन्डो ब आशू गैस के गोले फोड़ कर कन्या छात्रावास बांस मैं तक प्रशासन ने ताडब किया और क्षत्रिय समाज के युबक करणी सेना संगठन के पदाधिकारियों को बन्दी बनाना बन्धुओं जो बर्बता की उससे तो 13 अस्तत को ऐसा लग रहा है जैसे विदेशी शासकों ने जलियांवाला बाग कांट क्रिया था बो कांड तो देश भूल गया था पर प्रशासन ने जो दमन कर जलियांवाला बाग कांट ताजा कर दिया हम सभी युबाओ कि गिरफ्तारी का विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि तुरन्त रिहा किये जाये बन्धुओं हमारे देश कि सर्वोच्च न्यायालय कि रुलिंग है सामान्य तौर पर जब तक पुलीस गिरफ्तार बयति के शरीर को नहीं छूना चाहिये यह बंधक नहीं बनवाना जब तक परिस्थिति कि मांग न हो। हमारे युवा समबैधानिक तरीके से बिरोध प्रदर्शन कर ना कोई अपराध नहीं है अखिल भारतीय क्षत्रिय महा सभा महाराणा प्रताप शीध्र न्याय कि मांग करते हुए सरकार पुलिस को अपने नियंत्रण में रखे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें