
#धमाका_फॉलोअप: सीनियर एडवोकेट विजय तिवारी की शिकायत पर हुई मेडिकल कॉलेज के डीन रहे डॉ केवी वर्मा पर कारवाई
शिवपुरी। शिवपुरी के श्रीमंत राजमाता सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय के तत्कालीन डीन को कई मामलों में दोषी मानते हुए दो साल की वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी गई हैं। ये कारवाई जिले के वरिष्ठ एडवोकेट एवं जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विजय तिवारी की शिकायत पर अंजाम दी गई है। उक्त संबंध में उन्होंने पूर्व में जिन सभी बिंदुओं को लेकर उच्च स्तर पर शिकायत की थी वे सही पाए जाने के बाद डीन वर्मा को दोषी माना गया। बता दें कि डॉ केवी वर्मा पर स्टाफ के शोषण सहित तमाम प्रशासनिक एवं आर्थिक अनियमितताओं के आरोप लगे थे। जो शिकायतें सामने आई थीं। उनमें आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित पाठ्यक्रम में प्रवेश देने, पत्नी को मेडिकल कालेज में डायटीशियन के पद पर नियुक्त करने सहित कई अन्य मामलों में दोषी मानते हुए डायरेक्टोरेट आफ मेडिकल एजुकेशन (डीएमई) ने कारवाई अंजाम देते हुए उनकी दो साल की वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी हैं।

Next Story
पुरानी पोस्ट
मुख्यपृष्ठ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें