गुरुद्वारा पर सड़क कब्जाकर खोली नर्सरी
अब देखिए न शहर के गुरुद्वारा पर स्टेट बैंक के निकट एक नर्सरी एक दिन पहले अचानक स्थापित हो गई है। स्थानीय दुकानों से काफी आगे तक कब्जा करके बड़े पेड़ सड़क पर रख दिए गए हैं। साथ ही बारिश के पानी की निकासी भी नहीं हो पा रही। जिससे आसपास की दुकानों में पानी भर रहा है और उनका सामान खराब हो रहा है।
सोन चिरैया रोड पर सड़क पर ईंट, रेत, गिट्टी, टैंकर नतीजा जाम
शहर की सोन चिरैया रोड पर सेंट बेनेडिक्ट के आगे बीच सड़क पर रेत, ईंट, गिट्टी डाल रखी है साथ ही टैंकर बीच सड़क पर खड़ा रहता है जिससे जाम लगता है। नपा कोई जुर्माना नहीं करती जिससे लोगों के हौंसले बुलंद हैं।
सड़क घेरे बेच रहे नारियल

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें