शिवपुरी। जिले के वरिष्ठ पत्रकार साथी अशोक अग्रवाल ने गुरुवार को कलेक्टर रवीन्द्र कुमार और एसपी अमन सिंह के सम्मुख सद्भावना समिति की बैठक में जब ये ऐलान किया कि "मैं अपने शरीर के सभी आवश्यक अंग मृत्यु उपरांत दान करने की घोषणा करता हूं " तो सभी उपस्थित समिति सदस्य भावुक हो गए। जीते जी दुनियादारी से किसी भी इंसान का लगाव छुपी बात नहीं है और कड़वा सच ये है कि कोई भी मरना नहीं चाहता जबकि ये भी सच ही है कि जो इस दुनिया में आया है उसे एक दिन जाना है। फिर भी लोग इस सच्चाई को स्वीकारते नहीं और धन दौलत कमाने के लिए अनर्गल तरीके इस्तेमाल में लाते हैं। खैर इस परिपाटी से अलग और विरले व्यक्तित्व के धनी हमारे पत्रकार साथी अशोक अग्रवाल ने जब इस आशय का सीएम डॉ मोहन यादव के नाम उल्लेखित पत्र कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी को भेंट किया तो सभी ने उनकी सराहना की।
ईश्वर उन्हें लंबी उम्र दे यही कामना करते हैं।
ये दिया है पत्र
माननीय डॉ मोहन सिंह यादव जी, मुख्यमंत्री मप्र शासन भोपाल (मप्र)
विषय- मृत्यु उपरांत शरीर के सभी वह अंग जो किसी के काम आ सकें, दान करने की घोषणा के संबंध में
महोदय,
विषयांतर्गत निवेदन है कि मैं अशोक अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय श्री आनंद बाबू अग्रवाल 53 साल, निवासी पटेल नगर शिवपुरी आज 2 जुलाई 2025 को यह घोषणा करता हूं कि मेरी मृत्यु के उपरांत मेरे शरीर के वह सभी अंग जो किसी न किसी के काम आ सके,उन सभी अंगों का दान करने की घोषणा करता हूं। श्रीमान जी, साथ ही मैं यह भी चाहता हूं कि शरीर के सभी अंग निकालने के उपरांत मेरे परिजनों को मेरा शरीर हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करने हेतु सौंप दिया जाए।महोदय,मैं यह घोषणा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 53 वी वर्षगांठ 29 जुलाई 2025 को अपने 53 वी वर्षगांठ के अवसर पर करना चाहता था लेकिन 1 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री जी आपके द्वारा एक जुलाई 2025 को की गई घोषणा के उपरांत आपकी भावनाओं से प्रेरित होकर मैने यह निर्णय आज ही लेकर घोषणा करना उचित समझा।
श्रीमान से यह भी निवेदन है कि मृत्यु उपरांत मेरे शरीर के वह सभी अंग विधिवत रूप से लेने हेतु मेरे द्वारा जो भी प्रक्रिया अथवा फॉर्म भरने की आवश्यकता हो, वह सभी में भरने तैयार हूं।इस हेतु कृपया संबंधित विभाग अथवा अधिकारी को आदेशित करने की कृपा करें। जिससे मैं अपने शरीर के सभी आवश्यक अंग मृत्यु उपरांत दान करने की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकूं।साथ ही मैं आपसे यह भी निवेदन करना चाहता हूं कि देह दान अथवा शरीर के अंगदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करने में यदि शासन-प्रशासन मेरा किसी भी रूप में उपयोग करना चाहें तो मैं इसके लिए भी तैयार हूं, और मुझे जिम्मेदारी दी जाती है तो मैं गौरव का अनुभव करूंगा।
-निवेदक एवं घोषणाकर्ता -
अशोक अग्रवाल
पुत्र
स्मृतिशेष श्रीआनंद बाबू अग्रवाल
-निवासी-
पटेल पार्क के सामने,पटेल नगर, टीवी टावर रोड, शिवपुरी, मध्य प्रदेश
पिन कोड-473551
मोबा नंबर- 9406589561
-प्रतिलिपि -
01- माननीय श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी,केंद्रीय मंत्री भारत सरकार
02-माननीय कलेक्टर महोदय,जिला कलेक्ट्रेट शिवपुरी।
03-माननीय डीन महोदय
मेडिकल कॉलेज शिवपुरी।
-निवेदक एवं घोषणाकर्ता -
अशोक अग्रवाल
अशोक अग्रवाल अपने जन्मदिन पर हर साल पौधारोपण करते हैं। 29 जुलाई को वे 53 वर्ष के होने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी जब उन्होंने मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ परम हंस को दी तो उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज परिसर में पौधारोपण कीजिए। इस बार वे 53 पौधे वहीं रोपेंगे।
पार्कों में हरियाली फैलाने के इच्छुक
अशोक नगर पालिका के सभी वार्ड के पार्कों में हरियाली फैलाने के इच्छुक हैं। उन्होंने कलेक्टर के समक्ष ये बात कही। धमाका की चीफ एडिटर विपिन शुक्ला मामा ने उनके प्रत्येक कदम की सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें