* मात्र चार वर्षों में इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड ने डिस्ट्रिक्ट असेंबली में 25 अवार्ड प्राप्त कर नवीन आयाम और कीर्तिमान स्थापित किए
शिवपुरी। इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट असेंबली बीकानेर में आयोजित हुई जिसमें इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की 11 सदस्यों ने भाग लिया,असेंबली में इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड को कुल 25 अवार्ड प्राप्त हुए जिनमें आउटस्टैंडिंग क्लब, आउटस्टैंडिंग प्रेसीडेंट डॉ.सुनीता गौड़, आउटस्टैंडिंग सेक्रेटरी इंजी.रूबी जैन, के साथ-साथ लगातार 10 वर्षों से 10 बालिकाओं की फीस भरने पर दीप्ति त्रिवेदी को तथा स्टोरी टेलिंग में सुनीता गौड़ को व्यक्तिगत अवार्ड प्राप्त हुए, इसके अतिरिक्त गुलनार मार्फतिया अवार्ड, व्हीलचेयर सिलाई मशीन साइकिल और ब्लड डोनेशन अवार्ड, हैप्पी स्कूल, मास मैरिज, सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन, लिटरेसी मिशन IILM, पर्यावरण संरक्षण, जैविक खाद बनाना, इनरव्हील ब्रांडिंग, नारी सशक्तिकरण, वृद्ध आश्रम में सेवा, अपना घर में सेवा आदि में अवार्ड प्राप्त हुए .
दिनांक 1 जुलाई को इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की 2024– 25 की टीम ने 2025–26 की टीम को संपूर्ण दायित्व सौंपा, पूर्व अध्यक्ष डॉ.सुनीता गौड़ ने नवीन अध्यक्ष को कॉलर पहनाकर पिन लगाकर अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा वहीं गत वर्ष की सचिव इंजी.रूबी जैन, कोषाध्यक्ष नीलम जैन, आइ एस सो बबीता गुप्ता एवं सी सी संध्या विकास अग्रवाल ने नवीन कार्यकारिणी को पदभार सौंपा.
क्लब ने अपना पहला प्रोजेक्ट डॉक्टर्स डे और सी ए डे पर इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की सदस्य डॉ.अनीता वर्मा, डॉ.रितु चतुर्वेदी, डॉ.मेघा प्रभाकर, डॉ.दीपमाला चौरसिया, डॉ.उर्वशी राजपूत के साथ-साथ डॉ.उमा जैन एवं डॉ.प्रियंका गर्ग का सम्मान किया, साथ ही सी ए नीतू गोयल, स्वप्निल गुप्ता, नैंसी अग्रवाल, लक्ष्मी खंडेलवाल, वैशाली अग्रवाल का भी स्वागत सम्मान– पत्र एवं पौधे देकर किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें