शिवपुरी। जिले में नशे की गहराती जड़ों को उखाड़ फेंकने की दिशा में पुलिस द्वारा की परिणाम मूलक कारवाही की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शिवपुरी पुलिस को प्रादेशिक तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया। इसी अनुक्रम में हाल ही में घटित सनसनी खेज दिन दहाड़े हुई महिला का अपहरण तथा नाबालिक बच्ची द्वारा रचित खुद का अपहरण षड्यंत्र, बाला जी बस से यात्रा कर रही महिला के दस लाख कीमती जेवरों का गायब होने जैसी गंभीर और संवेदनशील घटनाक्रमों का पुलिस द्वारा तत्काल पर्दाफाश किया जाना पुलिस की संवेदनशीलता और कर्त्तव्य पारायणता का प्रमाण है फलस्वरूप समाज में पुलिस की बिगड़ी छवि में सकारात्मक रूप से दिखाई दे रहा सुधार को दृष्टिगत रख आज सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष भरत शर्मा,अशोक शर्मा कूड़ा, पुरुषोत्तमकांत शर्मा, रंजना पचौरी,युवा मोर्चा अध्यक्ष एडवोकेट विशाल भारद्वाज, राहुल रामजी व्यास, धर्मेंद्र त्रिवेदी, मनोज मंत्री, अजय शर्मा, पप्पू,शीतल शर्मा सुवालाल,संजीव तिवारी, रामसत्य त्रिवेदी अन्य विप्र बंधु,मातृशक्ति की उपस्तिथि में एस पी अमन सिंह राठौड़,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा नगर निरीक्षक कोतवाली कृपाल सिंह जी राठौड़ का एस पी ऑफिस में अभूतपूर्व भव्य और दिव्य अभिनंदन सम्मान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें