
#धमाका_न्यूज: पॉश विवेकानंद कॉलोनी में सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता के निवास के समीप लगातार चोरियों से लोग परेशान
शिवपुरी। शहर की पोश विवेकानंद कॉलोनी में सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता के निवास के समीप लगातार चोरियों से लोग परेशान हैं। जिस गली में श्री गुप्ता के छोटे भाई दिनेश गुप्ता संचालक मोहन मेडिकल निवास करते हैं उस गली से बीती रात एक बाइक अंदर से चुरा ली गई। ये बाइक कांग्रेस नेता चंद्रशेखर शर्मा मामा के किराएदार की थी। जिसे नकाबपोश दो चोर चुराकर ले गए। सीसीटीवी में देखा तो दो युवक रेकी करते नजर आए और फिर बाइक चुराकर चलते बने। इसी गली में रहने वाले ट्विंकल गुप्ता ने बताया कि उनका नया घर तैयार हो रहा है। जिसके अंदर से करीब एक लाख का सामान भी कुछ दिन पूर्व चोरी हो गया है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें