गुना। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर श्री हनुमान टेकरी से बूढ़े बालाजी सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। ज्ञात रहे कि हाल ही में गुना प्रवास के दौरान क्षेत्रीय सांसद श्री सिंधिया द्वारा टेकरी पहुँच मार्ग का भूमिपूजन किया गया था। इसी तारतम्य में सोमवार को टेकरी रोड पर सड़क निर्माण कार्य की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। जैसे ही उक्त कार्य की जानकारी हाल ही में गठित शहर सौंदर्यीकरण सलाहकार समितिसदस्य राजेश अग्रवाल को मिली उनके द्वारा मौके पर पहुंचकर संबंधित ठेकेदार प्रतिनिधि को गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने हेतु कहा गया, जिस पर से उन्होंने आश्वस्त किया कि हम आपको शिकायत का कोई मौक़ा नहीं देंगे।
ठेकेदार प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि निर्माण कार्य में उपयोग किया जाने वाला रेडी मिक्स कांक्रीट हम स्थानीय फेक्ट्री विजयश्री टाइल्स द्वारा क्रय कर रहे हैं । विजयश्री टाइल्स के मालिक प्रदीप जी जैन से भी रेडी मिक्स कांक्रीट की गुणवत्ता को लेकर विस्तृत चर्चा हुई एवं उनके द्वारा भी टेंडर की शर्तों में तय मानकों के अनुसार कांक्रीट प्रदाय करने की बात कही गई। इस सड़क के निर्माण से स्थानीय और बाहरी लोगों को आवागवन में सुविधा होगी।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें