Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: "इंटरसिटी फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल, पैनल्टी शूटआउट में गुना ने ग्वालियर तो बालिका मुकाबले में शिवपुरी ने गुना को हराया, इंटरसिटी ट्रेवल्स के संचालक हरि दुबे ने कामयाबी की इबारत लिखी इंदौर में लेकिन जन्म स्थली शिवपुरी उनके दिल में बसी है, इसलिए हर साल करते हैं टूर्नामेंट का आयोजन"

बुधवार, 23 जुलाई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
* कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया स्मृति इंटरसिटी फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न
* इंटरसिटी ट्रेवल्स के संचालक हरि दुबे ने कामयाबी की इबारत भले ही इंदौर में लिखी है लेकिन उनकी जन्म स्थली शिवपुरी है और शिवपुरी उनके दिल में बसी है, इसलिए हर साल करते हैं टूर्नामेंट का आयोजन
SHIVPURI DHAMAKA NEWS शिवपुरी। शहर के मध्य पोलोग्राउण्ड मैदान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कै.श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया स्मृति में इंटरसिटी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन खिताबी मुकाबले के साथ हुआ। जिसमें गुना ने ग्वालियर को शूट आउट पैनल्टी मुकाबले में 3-2 से पराजित कर खिताबी मुकाबला जीता और विजयी बने जिसमें विजेता टीम को 21 हजार रूपये नगद, ट्रॉफी एवं स्मृति चिह्न व मैडल प्रदान किए गए वहीं उपविजेता टीम ग्वालियर की टीम को नगद राशि 11 हजार रूपये, ट्रॉफी, स्मृति चिह्न एवं मैडल प्रदान किए गए। इसके अलावा बालिका फुटबॉल प्रोत्साहन स्वरूप बालिकाओ के बीच भी मुकाबला हुआ जिसमें 6-1 से शिवपुरी की बालिकाओं ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए गुना की टीम को पराजित किया। इस अवसर पर मैन ऑफ द फुटबॉलर ब्लू स्टार के शैलू को, बेस्ट डिफेण्डर अनीस को, बेस्ट फॉरवर्ड राहुल को, बेस्ट गोलकीपर हिमांशु को पुरूस्कृत किया गया। इसके अलावा शिवपुरी के होनहार फुटबॉलर के लिए यंग्स वॉयज के जतिन यादव, बापू अकादमी के मोहित कोड़े को एवं हिंद स्टार के कान्हा दुबे को विशेष पुरूस्कार प्रदाय किए गए। इस अवसर पर अतिथियों में जड़ी-बूटी व्यवसाई समाजसेवी अमित जैन टिंकल, रघुवीर गुप्ता कार्या.अधीक्षक नवोदय विद्यालय श्योपुर, समाजसेवी व मीडिया साथी अजयराज सक्सैना एवं मातृशक्ति श्रीमती उमा मुकेश वशिष्ठ मौजूद रही। इस अवसर पर रैफरी शाहरूख खान एवं अन्य विभिन्न पुरूस्कार के रूप में खिलाडिय़ों को भी पुरूस्कृत किया गया। इस भव्य आयोजन की सफलता के लिए कार्यरत कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया स्मृति में आयोजित इंटरसिटी फुटबॉल प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक जय हिंद फुटबॉल समिति के तत्वाधान में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसे सफल बनाने के लिए समिति के अध्यक्ष हरिप्रकाश दुबे (इंटरसिटी टे्रवल्स), उपाध्यक्ष विनोदपुरी गोस्वामी, फुटबॉल कोच एवं सचिव मुकेश वशिष्ठ, सह सचिव राम शर्मा, कोषाध्यक्ष मोहन कुमार गुप्ता, संरक्षक बृजेश जैन, आशीष धाकड़ भोलू, अनिल गुप्ता, अभिषेक शर्मा, रवि गुप्ता, मोनू सिंघल, रमेश ओझा एवं भरत ओझा शामिल रहे। इस अवसर पर कॉमेंटेंटर गिरीश मिश्रा मामा एवं खेल विभाग के युवा समन्वयक कमलसिंह बाथम शेरा ने अपनी भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129