Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: विद्युत वितरण कंपनी के इंजिनियर जेएम श्रीवास्तव हुए सेवानिवृत, स्टाफ साथियों ने दी नम आंखों से विदाई

मंगलवार, 1 जुलाई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। अपनी अदभुद कार्यशैली से विद्युत वितरण कंपनी को अपेक्षित परिणाम देने में समर्थ कुशल व्यवहार के धनी इंजिनियर जेएम श्रीवास्तव 30 जून को सेवानिवृत हो गए। शिवपुरी जिले के साथ दीगर जिलों में भी पदस्थ रहे इंजिनियर श्रीवास्तव को उनके साथी कर्मचारियों ने भीगी आंखों से विदाई दी। उनके साथियों का कहना था कि सभी जानते है कि बिजली कंपनी में कार्य की अधिकता रहती है, निर्बाध सप्लाई, वसूली, रख रखाव आदि सभी कार्य कुशलता से करने पड़ते हैं ऐसे में तनाव होना स्वाभाविक होता है लेकिन जे एम श्रीवास्तव ऐसा नाम रहे जिन्होंने कूल रहकर स्टाफ और साथियों से काम लिया तो उतनी ही सादगी के साथ उपभोक्ताओं को भी खुश रखा। आज उनकी सेवा निवृति पर हमें उनसे बिछड़ना अच्छा तो नहीं लग रहा लेकिन सरकारी तंत्र की यही व्यवस्था से आज उनको तो कल हमको भी सेवा निवृत होना है। हालांकि हम उनके बताए रस्ते पर चलने की कोशिश करेंगे। इधर इंजिनियर श्रीवास्तव ने सभी का आभार जताया और कहा कि वे बीते समय में मिले सभी के सहयोग के प्रति आभारी हैं। स्टाफ ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और स्वर्णिम भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दी। धमाका न्यूज शिवपुरी के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला ने भी उन्हें अगले कदम की शुभकामना दी है। 








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129