नरवर, 29 जून (रविवार)। गुरुकुल स्कूल ऑफ स्टडी में आज प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नरवर के तहसीलदार श्री संतोष धाकड़ जी उपस्थित हुए। अपने संबोधन में उन्होंने छात्रों को जीवन में लक्ष्य निर्धारण कर कठिन परिश्रम से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि किसी भी छात्र की सफलता तीन प्रमुख आधारों पर टिकी होती है—उसका भाग्य, उसकी मेहनत और माता-पिता व शिक्षकों का मार्गदर्शन।
कार्यक्रम में स्कूल के प्रतिभावान छात्रों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के शीर्ष 4 छात्रों अनुज अग्रवाल (ब्लॉक टॉपर - इंग्लिश मीडियम), जेवा खान, हितेंद्र नामदेव और नितिन चौरसिया को शील्ड के साथ साइकिल भेंट कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा स्कूल के दो पूर्व छात्र—धीरज अग्रवाल एवं हर्षिता मंगल—को नीट परीक्षा में चयनित होने पर “गुरुकुल के गौरव” सम्मान से नवाजा गया। यह क्षण स्कूल और पूरे समुदाय के लिए गर्व का विषय रहा।
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर श्री धीरज गुप्ता ने छात्रों को सिर्फ सफल व्यक्ति ही नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि छात्र अपने ज्ञान और क्षमता से समाज एवं राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें।
कार्यक्रम में प्रधान अध्यापक श्री नरेंद्र सक्सेना, वाइस प्रिंसिपल श्रीमती सारिका जैन, सीनियर अकाउंटेंट श्री रवि गुप्ता, कुमारी सौम्या जैन, वरिष्ठ शिक्षक श्री बलवंत सर, एकता मैम, संस्कृति मैम, अर्पिता मैम, मोहन सर सहित अन्य शिक्षकगण और अभिभावकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन उत्साह एवं तालियों की गूंज के साथ हुआ, जिसमें छात्रों की मेहनत और उपलब्धियों की खुले दिल से सराहना की गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें