शिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी परिषद का स्थापना दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जिला चिकित्सालय में सुबह 7:30 बजे एकत्रित होकर मरीज को फल और बिस्कुट का वितरण किया गया तदुपरांत दोपहर *11:00 बजे* मानवता द्वारा संचालित भोजन सेवा कल्याणी धर्मशाला में मरीज के अटेंडर को भोजन प्रसादी का वितरण किया गया
इन दोनों कार्यक्रम में शाखा के सदस्यों ने सहभागिता की शाखा संरक्षक श्री सुरेश कुमार बंसल जी के नेतृत्व में इस कार्यक्रम में हरिओम अग्रवाल नगर समन्वयक कपिल भाटिया प्रांतीय गतिविधि संयोजक सेवा अमित खंडेलवाल रक्तदान संयोजक नवीन गुप्ता शाखा अध्यक्ष चंद्र मोहन नागपाल सचिव इंद्रजीत चावला कोषाध्यक्ष राजकुमार जैन श्रीमती रानी गुप्ता श्रीमती ऋतु नागपाल श्रीमती अनु जैन श्रीमती आरती चावला आदि सदस्य द्वारा सहभागित की गई अंत में शाखा सचिव द्वारा सभी सदस्यों व मानवता टीम का आभार व्यक्त किया और इस नेक सेवा कार्य हेतु बहुत-बहुत बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें