क्षेत्र के समराया गांव निवासी अरमान उर्फ बल्ला (25) ने चलती बोलेरो गाड़ी की छत पर बैठकर स्टंट करते हुए एक वीडियो "इंस्टाग्राम" पर पोस्ट किया था। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा व वृत्ताधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी नरेन्द्र सिंह राजावत ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपी को सुभाष चौक, बयाना से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को शांति भंग की धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया है, वहीं स्टंट में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी को 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस तरह की स्टंटबाजी खुद की और राहगीरों की जान को जोखिम में डाल सकती है, इसलिए इस पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें