शिवपुरी। जिले के किसानों ने कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें जिले में कार्यरत समस्त मक्का बीज कंपनियों एवं उनके वितरकों को निर्देशित कर बिना किसी शर्त के कृषकों से अप्रयुक्त मक्का बीज वापस लेकर उन्हें पूर्ण धनराशि लौटाने की मांग की है। किसानों का कहना है की विगत कुछ सप्ताहों में शिवपुरी जिले में अत्यधिक वर्षा हुई है, जिसके चलते जिले के अनेक कृषकों द्वारा खरीदे गए मक्का बीज की बुवाई समय पर नहीं हो सकी। अब मौसम और समय की स्थिति को देखते हुए मक्का की बुवाई की संभावना समाप्त हो चुकी है। किसान भाईयों ने पूर्व में मक्का बीज की थैलियाँ विभिन्न दुकानदारों से खरीद ली थीं, लेकिन अब वे उसे उपयोग में नहीं ला पा रहे हैं और आर्थिक संकट के चलते बीज को लौटाना चाहते हैं। परंतु अनेक दुकानदार व कंपनियाँ बीज को वापस लेने के लिए तैयार नहीं हैं, जिससे किसानों में भारी निराशा व आक्रोश है।
ये सौंपा आज ज्ञापन
प्रति,माननीय कलेक्टर महोदय
जिला शिवपुरी, मध्यप्रदेश
विषय: शिवपुरी जिले में अत्यधिक वर्षा के कारण मक्का बीज की वापसी हेतु बीज कंपनियों को निर्देशित करने के संबंध में
महोदय,
सविनय निवेदन है कि विगत कुछ सप्ताहों में शिवपुरी जिले में अत्यधिक वर्षा हुई है, जिसके चलते जिले के अनेक कृषकों द्वारा खरीदे गए मक्का बीज की बुवाई समय पर नहीं हो सकी। अब मौसम और समय की स्थिति को देखते हुए मक्का की बुवाई की संभावना समाप्त हो चुकी है। किसान भाईयों ने पूर्व में मक्का बीज की थैलियाँ विभिन्न दुकानदारों से खरीद ली थीं, लेकिन अब वे उसे उपयोग में नहीं ला पा रहे हैं और आर्थिक संकट के चलते बीज को लौटाना चाहते हैं। परंतु अनेक दुकानदार व कंपनियाँ बीज को वापस लेने के लिए तैयार नहीं हैं, जिससे किसानों में भारी निराशा व आक्रोश है।
महोदय, हमारा आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप जिले में कार्यरत समस्त मक्का बीज कंपनियों एवं उनके वितरकों को निर्देशित करें कि वे बिना किसी शर्त के कृषकों से अप्रयुक्त मक्का बीज वापस लें और उन्हें पूर्ण धनराशि लौटाएँ।
अतः समस्त मक्का बीज विक्रेताओं एवं बीज उत्पादक कंपनियों से अपेक्षा की जाती है कि वे कृषकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए, खरीदे गए अप्रयुक्त बीज को शीघ्रातिशीघ्र वापस लें तथा संबंधित कृषकों को उनका धन वापिस करें।
साथ ही, सभी बीज कंपनियाँ अपने अधिकृत डीलरों एवं दुकानदारों से संपर्क कर शिवपुरी जिले में वितरित समस्त अप्रयुक्त बीज की वापसी सुनिश्चित करें एवं व्यापारियों को उनके द्वारा किया गया भुगतान शीघ्र लौटाएँ।
यदि कोई बीज कंपनी बीज वापस लेने से इनकार करती है अथवा निर्धारित समयसीमा में धनवापसी नहीं करती है, तो ऐसी कंपनियों का शिवपुरी जिले में पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा। भविष्य में कोई भी व्यापारी अथवा विक्रेता ऐसी कंपनी के बीज या कीटनाशक उत्पादों का विक्रय नहीं करेगा।
यदि कोई कंपनी या वितरक किसानों का सहयोग नहीं करता है, तो उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए और भविष्य में उनके उत्पादों के विक्रय पर प्रतिबंध लगाया जाए।
आपसे निवेदन है कि किसानों के हित में शीघ्र आवश्यक निर्देश जारी करने की कृपा करें।
आपकी कृपा के लिए हम सदैव आभारी रहेंगे।
भवदीय,
विनोद पुरी गोस्वामी
Dr Mohan Yadav Jyotiraditya M Scindia
Collector Shivpuri

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें