शिवपुरी। भारत विकास परिषद्, शाखा विवेकानंद द्वारा गुरुवार को गुरुपूर्णिमा एवं भारत विकास परिषद् के स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गुरुद्वारा चौराहा परिसर में प्रातः 7.30 बजे से प्रारम्भ हुआ और सदस्यों की सक्रिय भागीदारी के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में परिषद् के सभी सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और पौधे रोपित कर हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया। परिषद् अध्यक्ष श्री अक्षत बंसल ने बताया कि यह पहल समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने और भावी पीढ़ी के लिए हरित वातावरण छोड़ने के उद्देश्य से की गई है।
कार्यक्रम संयोजक श्री अमित गोयल ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि परिषद् सदैव सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती रहेगी। सचिव सीए अखिल गोयल ने भी अधिकाधिक वृक्षारोपण का आह्वान किया और कहा कि सभी को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित सदस्य अक्षत बंसल (अध्यक्ष), सीए अखिल गोयल (सचिव), गोविंद सिंह तोंगर (कोषाध्यक्ष), अमित गोयल (कार्यक्रम संयोजक), सीए विजय गुप्ता, विजय वर्मा, डॉ. अमित गुप्ता,अर्पित बंसल, आकाश गुप्ता, विजेन्द्र सिंह दाँगी, नितिन मंगल, रचित गर्ग, एकांश मंगल कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने रोपे गए पौधों की देखरेख और संरक्षण का संकल्प लिया। परिषद् ने भविष्य में भी ऐसे सेवा और पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम लगातार करने की घोषणा की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें