Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_धर्म: हरिद्वार से शुरू हुई कावड़ यात्रा, गंगाजल लेकर रवाना हुए भोले के भक्त

शुक्रवार, 11 जुलाई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
हरिद्वार। श्रावण मास के पहले दिन हरिद्वार का माहौल पूरी तरह शिवमय नजर आया. देशभर से पहुंचे शिव भक्तों ने अपनी मान्यताओं के अनुसार हर की पैड़ी से गंगाजल भरकर कावड़ यात्रा का आरंभ किया. बोल बम के जयकारों के साथ कांवड़िए अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए. आस्था, श्रद्धा और रंग-बिरंगी कावड़ों से सजा हरिद्वार का यह दृश्य हर किसी को आकर्षित कर रहा है. इसी के साथ आज 11 जुलाई, शुक्रवार को कावड़ यात्रा Kawad Yatra 2025 की विधिवत शुरुआत हो गई है.देश के अलग-अलग राज्यों से हरिद्वार पहुंचे शिव भक्तों ने यात्रा शुरू करने से पहले हर की पैड़ी पर गंगा स्नान किया.
ऐसे भरा जाता है गंगाजल
कावड़ यात्रा शुरू करने से पहले हर की पैड़ी से कावड़ पात्र में जल भरा जाता है. लेकिन, इससे पहले कावड़ पात्रों को पवित्र करना जरूरी होता है. गंगा के साथ बहकर आई मिट्टी (पांगी) से ही पात्र की साफ सफाई करके उसे पवित्र किया जाता है जिससे यात्रा में कोई बाधा नहीं आती हैं.
उधर वाहनों में तोड़फोड़ से देश भर में गुस्सा
एक तरफ कावड़ यात्रा को लेकर लोग आस्थावान हैं तो दूसरी तरफ कावड़ियों द्वारा कुछ कार सवार लोगों के साथ मारपीट, वाहन की तोड़फोड़, बच्चे, महिला और बुजुर्गो को कार से उतारकर तोड़फोड़ के वायरल वीडियो को लेकर देश भर में गुस्सा देखने मिल रहा है. लोगों का कहना है कि कोई भूल से टकरा भी जाए तो उसके साथ इतना बेदर्द बर्ताव अच्छा नहीं है. धार्मिक प्रवृति के लोग गुंडई नहीं कर सकते अगर ऐसा कोई करता है तो वह कावड़ लाने के लायक नहीं है.








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129