ऐसे भरा जाता है गंगाजल
कावड़ यात्रा शुरू करने से पहले हर की पैड़ी से कावड़ पात्र में जल भरा जाता है. लेकिन, इससे पहले कावड़ पात्रों को पवित्र करना जरूरी होता है. गंगा के साथ बहकर आई मिट्टी (पांगी) से ही पात्र की साफ सफाई करके उसे पवित्र किया जाता है जिससे यात्रा में कोई बाधा नहीं आती हैं.
उधर वाहनों में तोड़फोड़ से देश भर में गुस्सा
एक तरफ कावड़ यात्रा को लेकर लोग आस्थावान हैं तो दूसरी तरफ कावड़ियों द्वारा कुछ कार सवार लोगों के साथ मारपीट, वाहन की तोड़फोड़, बच्चे, महिला और बुजुर्गो को कार से उतारकर तोड़फोड़ के वायरल वीडियो को लेकर देश भर में गुस्सा देखने मिल रहा है. लोगों का कहना है कि कोई भूल से टकरा भी जाए तो उसके साथ इतना बेदर्द बर्ताव अच्छा नहीं है. धार्मिक प्रवृति के लोग गुंडई नहीं कर सकते अगर ऐसा कोई करता है तो वह कावड़ लाने के लायक नहीं है.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें