Shivpuri शिवपुरी। दोस्तों शिवपुरी के घने जंगल ने हरियाली की चादर ओढ ली है। हर कोई इस हरियाली को देखकर वाओ करते नहीं थकता तो फिर ऐसा कैसे हो सकता है कि जंगल के वन्य प्राणी इस रोमांच से वंचित हो जाएं। आज एक ऐसे ही vairal video ने खूब चर्चा बटोरी है। एक टाइगर किसी पुलिया पर आराम से बैठा हुआ है। गर्दन हिलाते हुए नजर आ रहा है ठीक ऐसे जैसे प्रकृति का आनंद ले रहा हो। (देखिए video) लोगों ने देखा तो उन्हें माधव टाइगर रिजर्व के तांडव की याद ताजा हो गई जो इन दिनों पर्यटकों को झांसी रोड पर नजर आ जाता है। इस वीडियो को देखकर लोगों ने फिर कहा कहीं ये तांडव तो नहीं ? हालांकि धमाका न्यूज शिवपुरी भी इसकी पुष्टि नहीं करता।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें