शिवपुरी। आजकल चौथे स्तंभ की प्रतिष्ठा पर लगातार लोग सवाल उठा रहे हैं। एकाएक इस फील्ड में आया सैलाब सही गलत का भेद नहीं कर पा रहा। कई भेड़ियों ने शेर की खाल ओढ़कर पत्रकार का तमगा लगा लिया है लेकिन असली मकसद धन वसूली है। अभी तो जिले के शिक्षक, सचिव कुछ तथा कथित पत्रकारों से परेशान थे जबकि आज कलेक्ट्रेट पर जब जिले के सरपंचों ने एकत्रित होकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा तो सनाका खिंच गया है। उन्होंने नाम लेकर कहा कि फलां व्यक्ति को आईडी के साथ अपने आपको पत्रकार कहता है वह पूरे जिले में मस्जिद बनाने की बात करता है और सरपंचों से रुपए मांग रहा है। न देने पर धमकी देता है। सरपंचों ने कलेक्टर रवीन्द्र कुमार से पूरे मामले की जांच करवाकर उसकी आईडी जब्त करने और केस दर्ज करने की मांग की है। ऐसा नहीं हुआ तो जिले के सरपंच इस्तीफा दे देंगे।
(देखिए video सुनिए सरपंचों का दर्द)
कुल मिलाकर आरोप संगीन है और इसकी जांच होना चाहिए। जिससे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की इज्ज़त बची रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें