शिवपुरी/अग्रवाल महिला मंडल ने अपनी आवश्यक बैठक पी एस होटल में आयोजित की गई । जिसमें वर्ष 2025 -- 26 के लिए संगठन की महिला पदाधिकारियो के निर्विरोध चुनाव संरक्षक मंडल की मौजूदगी में संपन्न हुए। संगठन के हित में कार्य करने वाली महिलाओं को विभिन्न पदों पर सर्वसम्मति से मनोंनीत किया गया है , जो संगठन को और सक्रिय बनाएंगी। नवीन वर्ष के लिए अध्यक्ष के रूप में टीना गुप्ता को चुना गया, जिनकी सामाजिक सक्रियताऔर संगठन में सक्रिय भूमिका को ध्यान में रखते हुए यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। संगठन को और ऊंचाई पर ले जाने के लिए उनकी कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष आशू अग्रवाल,सह उपाध्यक्ष बबीता अग्रवाल, सचिव ज्योति सिंघल,सहसचिव अंजू गर्ग, प्रार्थना अग्रवाल,एवं कोषाध्यक्ष के रूप में मोनिका गर्ग,सहकोषाध्यक्ष अनीता बंसल को चुना गया। सांस्कृतिक सचिव के रूप में शीला मित्तल अनीता गुप्ता एवं सुधा अग्रवाल चुनी गई ।नवीन कार्यकारिणी में प्रमुख रूप से अंशु अग्रवाल बबीता गर्ग एवं राधा बंसल को शामिल किया गया है। इस अवसर पर महिलाओं के लिए विभिन्न खेलप्रतियोगिताएं आयोजित की गई। खेल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अंजू गर्ग द्वितीय अंशु अग्रवाल एवं तृतीय पुरस्कार पुष्पा मित्तल को दिया गया । इसके अलावा पंक्चुअलटी गेम में विजेता मधु मित्तल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन अग्रवाल महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष संध्या मित्तल ने एवं उपस्थित सभी महिलाओं का आभार नवनियुक्त अध्यक्ष टीना गुप्ता ने व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें