(देखिए video)
लगातार बढ़ता जा रहा है।
नमो नगर में फिर बाढ़ के हालात
नमो नगर में तेज बारिश के बाद फिर बाढ़ के हालात बन गए। लोगों ने बताया कि नाले के रस्ते को किसी रसूखदार ने बदल दिया तभी से लोग परेशान हैं। (देखिए video)
जिले में मानसून का टारगेट 816.03 मिमी पूरा
इधर जून महीने से लगातार बारिश के फेर में जिले में मानसून का टारगेट 816.03 मिमी पूरा हो गया है। अब ओवर बारिश हो रही है।
रविवार को तूफानी बारिश का एलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के #शिवपुरी और अशोकनगर में कल अति भारी बारिश का रेड अलर्ट रहेगा। धमाका न्यूज शिवपुरी की टीम की तरफ से अपील है कि आप घर पर रहें सुरक्षित रहें।
जिले में अभी तक 842.83 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
शिवपुरी जिले में 01 जून 2025 से अभी तक 842.83 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में गत वर्ष आज दिनांक तक 374.87 मि.मी.औसत वर्षा हुई थी।
भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मि.मी.दर्ज की जाती है। गत वर्ष जिले में कुल 1291.84 मि.मी.वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। उन्होंने बताया कि अभी तक शिवपुरी में 671.90 मि.मी., बैराड़ में 850 मि.मी., पोहरी में 802 मि.मी., नरवर में 1189 मि.मी., करैरा में 953.60 मि.मी., पिछोर में 776 मि.मी., कोलारस में 675.50 मि.मी., बदरवास में 800.50 मि.मी. तथा खनियाधाना में 867 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
बारिश के चलते छह गेट खुले
बारिश के चलते मड़ीखेड़ा के छह गेट खुले हैं। अशोकनगर में बाढ़ के हालात बनने के साथ कोलारस में आया गुंजारी नदी के उफान से मड़ीखेड़ा को भरने वाली सिंध नदी में उफान आ गया है जिससे डेम के गेट खोलना पड़े हैं। आज दि. 26/07/2025 को मडीखेड़ा बाँध के वर्तमान जलस्तर, जलसंग्रहण क्षेत्र से प्राप्त सूचना , मौसम विभाग द्वारा जारी अति वर्षा की चेतावनी एवं बांध के वर्तमान जलआवक दर एवं संभावित वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए मड़ीखेड़ा बाँध के 6 जलद्वारों से आज दि. 26/07/25 को सुबह 8:00 बजे से अधिकतम 1500 क्यूमेक्स के आसपास जल छोङा जा रहा है। कार्यपालन यंत्री नरेंद्र शाक्य ने बताया कि आवश्यकतानुसार इसे बढ़ाया भी जा सकता है. उक्तजल नदी के रास्ते छोड़ा जाएगा!!सभी आमजन को सूचना दी जाती है कि नदी के तटबंध एवं आसपास क्षेत्र से दूर रहे एवं अन्य नागरिकों को भी सूंचित करें।
(देखिए video)
फतेहपुर रोड पर चैंबर धसका, चलिए संभलकर
शहर की जलमग्न हो रही फतेहपुर सड़क पर अब और खतरा बढ़ गया जब शनिवार की तीस फीट गहरी सीवर लाइन के गड्ढे का ढक्कन टूटकर अंदर धसक गया। लोगों ने सिर्फ झाड़ियों से लोगों को सचेत करने की कोशिश की है लेकिन लापरवाही गड्ढे में गिरा सकती है।
(देखिए फोटो)
बारिश के साथ मेला घूमने निकला मगरमच्छ
बारिश में खतरा सड़कों पर मौजूद है। जिन लोगों को अल सुबह घूमने का शोक है संभल कर जाएं क्योंकि मगरमच्छ नालों से निकलकर आबादी वाले इलाकों में नजर आने लगे हैं।
(देखिए video)
शनिवार की रात एक मगरमच्छ मेला घूमने सिद्धेश्वर जा पहुंचा। जब पता लगा मेला कुछ दिन पहले खत्म हुआ है तो वह होटल प्रकाश पैलेस पर कन्फर्म करने जा पहुंचा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें