शिवपुरी। ग्रीन डे के अवसर पर ईस्टर्न हाईट्स पब्लिक स्कूल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना था। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से किया।
कार्यक्रम की शुरुआत फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता से हुई, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चे पेड़, फूल, पक्षी, और पर्यावरण से जुड़े पात्रों की वेशभूषा में नज़र आए। इसके बाद विद्यार्थियों ने नृत्य प्रदर्शन कर पर्यावरण बचाने का सुंदर संदेश प्रस्तुत किया।
इको एग्ज़ीबिशन में छात्रों ने पुनर्चक्रण (recycling), कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण आदि विषयों पर मॉडल और पोस्टर के माध्यम से अपनी समझ दर्शाई। साथ ही, विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में पर्यावरण से जुड़ी तकनीकों और वैज्ञानिक उपायों को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया।
छात्रों को बॉटनिकल गार्डन की सैर पर भी ले जाया गया जहाँ उन्होंने विभिन्न प्रकार के पौधों और जड़ी-बूटियों की जानकारी प्राप्त की। इस भ्रमण ने उन्हें प्रकृति से और अधिक जोड़ने का अवसर दिया।
एक विशेष नाट्य प्रस्तुति (Act for Save Earth) में बच्चों ने प्लास्टिक प्रदूषण, वनों की कटाई और जलवायु परिवर्तन जैसे गंभीर मुद्दों को उजागर किया, जिससे सभी दर्शकों में जागरूकता की भावना जागी।
कार्यक्रम का एक और मुख्य आकर्षण रहा वृक्षारोपण अभियान, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर स्कूल परिसर में पौधे लगाए। यह गतिविधि “एक पेड़, एक जीवन” के संदेश को सफलतापूर्वक दर्शाती है।
अंत में छात्रों ने पर्यावरण विषयक कविताओं का पाठ कर अपनी भावनाओं को सुंदर शब्दों में प्रस्तुत किया!
स्कूल संचालक श्री सुबोध अरोरा और श्रीमती नीलम अरोरा एवं प्राचार्य श्री मनीष गुप्ता, उप प्राचार्य श्रीमती प्रीति शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विधार्थियो को शुभाषीश देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना को जागृत करते हैं!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें