
#धमाका _न्यूज: शिवपुरी निवासी, मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के वर्तमान सदस्य सचिव और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, माननीय श्री प्रदीप मित्तल, अब हाईकोर्ट जज बनेंगे
शिवपुरी। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के वर्तमान सदस्य सचिव और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, माननीय श्री प्रदीप मित्तल, अब हाईकोर्ट जज बनेंगे। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने उनके नाम की अनुशंसा कर दी है। श्री प्रदीप मित्तल को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए धमाका न्यूज शिवपुरी की ओर से बहुत-बहुत बधाई! उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और न्यायिक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता का यह एक बड़ा सम्मान है। यह शिवपुरी के लिए भी गर्व का विषय है कि उनके क्षेत्र से एक प्रतिष्ठित व्यक्ति न्यायपालिका में इस उच्च पद पर आसीन होने जा रहे हैं। बता दें कि प्रदीप जी थीम रोड स्थित कृष्णा प्रिंटिंग प्रेस के मालिक के होनहार सुपुत्र हैं और उनकी आरंभिक शिक्षा शिवपुरी के विद्या मंदिर स्कूल में हुई। आप शुरू से ही होनहार रहे और आज अपनी काबिलियत से शिवपुरी का नाम रोशन कर रहे हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें