शिवपुरी। हर वर्ष एक जुलाई को हम भारत के सबसे सम्मानित चिकित्सकों और राजनेताओं में से एक डॉ बिधान चंद्र राय के सम्मान में डॉक्टर्स डे मनाते हैं। इसी क्रम में आज श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, शिवपुरी में अधिष्ठाता डॉक्टर डी. परमहंस के मार्गदर्शन, चिकित्सालय अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि के नेतृत्व में डॉक्टर्स डे धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान डॉक्टरों ने केक काटा और चिकित्सीय जीवन के दौरान प्राप्त किए गए अनुभव बांटे। इस दौरान बड़ी संख्या में शहर के ख्यातिलब्ध चिकित्सक मौजूद रहे।
डॉक्टर्स डे की बधाई देते हुए अधिष्ठाता डॉक्टर डी. परमहंस ने कहा कि डॉक्टर वे होते हैं जिनके पास आप अपने सबसे कमजोर क्षणों में जाते हैं। जब आप बीमार होते हैं, दर्द में होते हैं, भयभीत होते हैं, या आपको यह पता नहीं चल पाता कि आपके शरीर के साथ क्या हो रहा है. वे आपको सुनते हैं, समस्या का निदान करते हैं, इलाज करते हैं और मार्गदर्शन करते हैं। वे अपनी चिंताओं के साथ-साथ आपकी चिंताओं का बोझ भी उठाते हैं। डॉक्टरों के लिए उनका जीवन मरीजों की सेवा और अपने परिवारों की देखभाल के बीच निरंतर संतुलन बनाये रखने का काम है- एक ऐसा संतुलन जो अक्सर उनके मरीजों के पक्ष में झुका रहता है। पर हम सब इस बारे में पर्याप्त बातें नहीं करते कि कैसे डॉक्टर हमारे पास मौजूद रहने के लिए अपने परिवार के समय में कटौती करते हैं। सच तो यह है कि कई डॉक्टर आपको एक शांत आह भरते हुए बताते होंगे कि वे कौन सी जन्मदिन की पार्टियों में, कौन से स्कूल कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाये। अपने बच्चे के पहले शब्द या कदम सुन-देख नहीं पाये, क्योंकि वे ड्यूटी पर थ कल्पना कीजिए, एक सर्जन आपातकालीन ऑपरेशन के लिए तैयार हो रहा है, जबकि उसका बच्चा घर पर केक काट रहा है. या एक बाल रोग विशेषज्ञ किसी और के बीमार बच्चे की देखरेख कर रहा है, जबकि उसका अपना बच्चा बुखार में तप रहा है। या आइसीयू में मौजूद एक डॉक्टर परिवार के साथ डिनर करने से चुक जाता है क्योंकि वह गंभीर रूप से बीमार एक रोगी का उपचार कर रहा है. यही वास्तविकता है। नेशनल डॉक्टर्स डे के दौरान मेडिकल कॉलेज एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. इला गुजारिया, कम्यूनिटी मेडिसिन विभागायध्यक्ष डॉ. राजेश अहिरवार,सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ अनंत राखोन्डे, ई एन टी विभागाध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र त्रिपाठी, ऑर्थोपेडिक्स विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉक्टर अपराजिता तोमर, मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रीति निगोटिया, विभागाध्यक्ष डॉक्टर प्रियंका गर्ग, कैंसर विभागध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र संचान, डॉक्टर शिखा जैन सहित समस्त वरिष्ठ चिकित्सक शिक्षक, चिकित्सकगणों ने केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें