Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_धर्म: भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर 13 अगस्त को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

मंगलवार, 1 जुलाई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
* यादव समाज की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
शिवपुरी। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवपुरी में यादव समाज द्वारा भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। समाज के वरिष्ठजनों एवं युवाओं की सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा का पर्व *दिनांक 13 अगस्त 2025 (बुधवार)* को पूरे श्रद्धा, उल्लास एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया जाएगा।
इस पावन अवसर पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं की झांकियां, बैंड-बाजे, घोड़े, रथ, धर्मध्वज एवं समाज की एकता का भव्य प्रदर्शन देखने को मिलेगा। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नगरवासियों को धर्म, भक्ति और संस्कृति से जोड़ेगी।
यादव समाज युवा संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करना है, बल्कि समाज के हर वर्ग को जोड़कर एकता, संस्कार और संगठन शक्ति का परिचय देना भी है। शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है, वहीं समाज के बुजुर्ग मार्गदर्शन की भूमिका में जुटे हैं।
समाज के सभी बंधुओं से अनुरोध किया गया है कि वे इस शुभ आयोजन में सपरिवार भाग लें और अपने आराध्य भगवान श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त करें। आयोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी आगामी दिनों में सार्वजनिक की जाएगी। "यादव समाज की एकता ही इसकी पहचान है, और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।"








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129