Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: हेमंत खंडेलवाल MP बीजेपी के नए प्रदेश अध्‍यक्ष, नामांकन भरने CM हाथ पकड़कर ले गए, सिंधिया ने दी खास अंदाज में बधाई

मंगलवार, 1 जुलाई 2025

/ by Vipin Shukla Mama

Bhopal भोपाल। MP बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल  Hemant Khandelwal होंगे। आज सिर्फ उन्होंने अपना नामांकन भरा है जिससे तय हो गया है कि वे ही कमान संभालेंगे। प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव उनका हाथ पकड़कर मंच तक ले गए। सीएम यादव हेमंत खंडेलवाल के प्रस्तावक बने और उनका फॉर्म जमा करवाया। इसी के साथ मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष MP BJP Chief पद की दौड़ अब समाप्त हो गई है। नामांकन के समय मंच पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडी शर्मा सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। यह शक्ति प्रदर्शन पार्टी की एकजुटता का संदेश भी था। एक ही नामांकन जमा होने से हेमंत खंडेलवाल का निर्विरोध अध्यक्ष बनना साफ है, क्योंकि दूसरा नामांकन नहीं होने से वोटिंग भी नहीं होगी। ऐसे में 2 जुलाई को उनके नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा। आज उन्हें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खास अंदाज में बधाई दी। हेमंत खंडेलवाल मध्य प्रदेश भाजपा में विष्णुदत्त शर्मा की जगह लेंगे। बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल के सक्रिय राजनीतिक सफर की शुरुआत 2008 में हुई थी। पिता के निधन के बाद वे पहली बार चुनावी मैदान में उतरे थे और कांग्रेस प्रत्याशी को हराकर लोकसभा पहुंचे थे। इसके बाद वे बैतूल से विधायक भी बने। हेमंत का सामना कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव पांस से था, जिन्हें हराकर वे लोकसभा पहुंचे थे। इसके बाद वे 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हेमंत वागद्रे को हराकर विधायक बने और 2018 तक बैतूल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। 2018 के विस चुनाव में भाजपा ने उन्हें फिर से प्रत्याशी बनाया, लेकिन इस बार वे कांग्रेस के निलय डागा से चुनाव हार गए। पांच साल बाद 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने एक बार फिर खंडेलवाल पर भरोसा जताया। इस दौरान उन्होंने निलय डागा को हराकर अपनी पारिवारिक सीट पर फिर से कब्जा कर लिया।
पिता की विरासत संभाली 
खंडेलवाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले हैं। उनका जन्म 3 सितंबर 1964 को मथुरा में हुआ था। खंडेलवाल को राजनीति और समाजसेवा के संस्कार अपने पिता स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल से विरासत में मिले हैं। विजय कुमार खंडेलवाल भाजपा से सांसद रह चुके हैं। पिता के निधन के बाद हेमंत खंडेलवाल ने उनकी राजनीतिक और समाजिक विरासत संभाली। हेमंत अपने पिता के समय से ही जनसेवा के लिए समर्पित रहे हैं। 
जनसेवा से बनाई अपनी पहचान
हेमंत खंडेलवाल ने अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी है। क्षेत्र के विकास, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और किसानों के मुद्दों पर वे हमेशा मुखर और सक्रिय रहे हैं। उनके प्रयासों से बैतूल में कई विकास योजनाएं क्रियान्वित की गईं, जिनका आमजन को सीधा लाभ मिला है।








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129