गुना। वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई के तत्वावधान में एक स्थानीय होटल में जिला बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश वैश्य महासम्मेलन के शिरोमणि संरक्षक पूर्व ग्रह मंत्री उमाशंकर गुप्ता उपस्थित रहे , वहीं विशिष्ट अतिथि संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन रहे ।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों एवं मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा माँ लक्ष्मी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई ।
तत्पश्चात संगठन के ज़िलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल द्वारा शाब्दिक स्वागत के पश्चात अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा गया कि हमारे जिले में संगठन बहुत ही अच्छे से कार्य कर रहा है , में स्वयं जिले भर के साथियो हेतु किसी भी समस्या में चौबीसों घंटे उपलब्ध हूँ । लेकिन अभी तहसील स्तर तक संगठन को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि निश्चित ही समाज के निर्माण में देश के निर्माण में हमारी युवा शक्ति का विशेष योगदान है ।
इसी उद्देश्य को लेकर आज जिला बैठक में अध्यक्ष राजेश अग्रवाल द्वारा संगठन को मजबूती प्रदान करने की दिशा में नई युवा टीम की घोषणा की गई । जिसमें जिला अध्यक्ष नवल सोनी , जिला प्रभारी सागर अग्रवाल , उपाध्यक्ष पुनीत अग्रवाल , सिद्धार्थ अग्रवाल , महामंत्री मयंक विजयवर्गीय , वरुण अग्रवाल , संगठन मंत्री सुनील सोनी , जिला संयोजक नितिन जैन , कोषाध्यक्ष मयंक अग्रेस एवं सहमंत्री राहुल लहारिया बनाए गए तदुपरांत मुख्य अतिथि द्वारा नई युवा इकाई टीम एवं संगठन के नये सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई गई ।
वर्ष भर किये गए कार्यों का लेखा जोखा संगठन के जिला प्रभारी इंजी डी.एन.नीखरा द्वारा पेश किया गया । संगठन के संरक्षक विजय जैन द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए ।
कार्यक्रम में संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र जैन द्वारा भी सदस्यता अभियान पर जोर दिया गया।
मुख्य अतिथि उमाशंकर गुप्ता द्वारा अपने प्रभावी उद्बोधन में कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए संगठन को तहसील स्तर तक मजबूत बनाने हेतु जोर दिया गया । उन्होंने कहा कि सभी तहसीलों के दौरे निश्चित करें और अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ने का प्रयास किया जाए ।
जिला सम्मेलन के गरिमामयी कार्यक्रम में सभी वैश्य घटक समाजों के अध्यक्ष गण उपस्थित रहे जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित कर स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये जिसमें जैन समाज के अध्यक्ष संजय जैन , अग्रवाल समाज के कोषाध्यक्ष प्रकाश सिंघल एवं सचिव अनिल अग्रवाल , श्वेताम्बर समाज के अध्यक्ष पवन जैन , माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष प्रवीण सोमानी , स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मदन सोनी , गहोई समाज के अध्यक्ष इंजी. ब्रजेश गुप्ता , विजयवर्गीय समाज के अध्यक्ष संजीव विजयवर्गीय सराओगी जैन समाज के अध्यक्ष राजू टोंग्या खंडेलवाल समाज के अध्यक्ष रामनारायण गुप्ता आदि प्रमुख हैं ।
सभी तहसील मुख्यालयों से भी मुख्य इकाई , महिला इकाई एवं युवा इकाई के अध्यक्ष एवं प्रभारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें