शिवपुरी। भोपाल से मंगलवार को जारी आदेश में जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी के पद पर मनोज निगम दद्दा की नवीन नियुक्ति पर शहर भर के शुभचिंतक उनको सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं, इसी बीच उनके पारिवारिक सदस्य तथा छोटे भाई शरद के बचपन के मित्र एडवोकेट संजीव बिलगैयाँ ने दद्दा की शादी का 37 साल पुराना फोटो पोस्ट करते हुए बधाई दे दी, बस फिर क्या था फोटो देखते ही देखते जबरदस्त viral हो गया, लोग फोटो देखकर लिखने लगे, वाह Sweet memories, बताओ तो दद्दा दूल्हा कौन से हैं!! खैर इस तरह के छायाचित्र पुरानी यादें ताजा कर जिन्दगी को खुशनुमा बना देते हैं। धमाका न्यूज परिवार की तरफ से भी दद्दा को बधाई और शुभकामनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें