#धमाका_खास_खबर: भारी बारिश के बावजूद एक शादी में महिलाओं ने घुटनों तक पानी से भरी सड़क पर उतरकर, बॉलीवुड फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के गाने पर धमाकेदार डांस कर डाला, देखिए vairal video
राजस्थान। शादियों का जुनून कुछ अलग ही होता है। नए वस्त्र, डांस की रिहर्सल शादी के आकर्षण होते हैं। यही कारण होता है कि धूप, गर्मी और यहां तक कि बारिश भी आनंद के बीच नजर नहीं आती। बताया जा रहा है कि राजस्थान के झालावाड़ में भारी बारिश के बावजूद एक शादी का आनंद कम नहीं बल्कि दो गुना हो गया जब महिलाओं ने घुटनों तक पानी से भरी सड़क पर उतरकर, बॉलीवुड फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के गाने पर धमाकेदार डांस कर डाला। (देखिए video) यह अनोखा 'पानी वाला डांस' सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जहाँ लोग मुश्किल परिस्थितियों में भी भारतीय शादियों के जोश और उत्साह की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें