शिवपुरी। प्रदेश सरकार के मुखिया डॉ मोहन यादव के निर्देश शिवपुरी जिले में स्थित सिंकदरा परिवहन चेकपोस्ट पर औंधे मुंह दिखाई दे रहे हैं। ट्रकों और अन्य लोडिंग वाहनों से अवैध वसूली के आरोप फिर सामने आने लगे हैं। जो बेरियर पूरी तरह से कई महीनों हटा दिए गए थे वे फिर से स्थापित कर दिए गए हैं। पहले सादा वर्दी के कटर वसूली करते थे अब वर्दी पहने लोग माथे पर साफी बांधे वसूली करते देखे जा रहे हैं। लोगों की माने तो ये निजी व्यक्ति हैं ! इधर ओवर लोड ट्रकों के बजाए अब हर ट्रक को रोका जा रहा हैऔर कागज की मांग के नाम पर वसूली की जा रही हैं। जिसके चलते शिवपुरी झांसी दिनारामोड पर घंटों जाम लगने लगा है। विस्तार सेखबर और ट्रक चालकों से बातचीत हम अगली खबर में प्रकाशित करेंगे। उक्त संबंध में जब हमने चेक पोस्ट प्रभारी अशोक शर्मा से बात करनी चाही तो बात नहीं हो सकी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें