भोपाल जाकर करेंगे शिकायत
नपा के आर्थिक भ्रष्टाचार की शिकायत पार्षदों ने भोपाल में किए जाने की बात कही है। उनका कहना है कि वे जल्द भोपाल जाएंगे क्योंकि अब सभी को आजमा लिया कोई सुनवाई नहीं।
जब मीडिया साथी ने कहा बारिश में बह तो नहीं है गिट्टी, मुरम
मीडिया साथी देवेंद्र समाधियां ने तंज कसते हुए कहा कि क्या पता मुरम, गिट्टी वार्डों में डाली हो और अधिकर वर्षा के चलते बह गई हो तब पार्षदों ने कहा कि एक वार्ड 7 में करीब 14 लाख की मुरम, गिट्टी डालने का कागजी भुगतान हुआ है आप खुद बताइए ये राशि कितनी बड़ी है और इससे कितने डंपर या ट्रॉली सामग्री डाली जाती। जनता और पार्षद को दिखाई तो देती।
पार्षद पंकज महाराज ने कहा जब कलेक्टर ने जांच करवाई तब पता लगा मेरे वार्ड में दो लाख तो एक वार्ड में तो 14 लाख की डाल दी कागजों में मुरम, गिट्टी
पार्षद पंकज महाराज ने कहा कि कलेक्टर साहब ने बीते दोनों जब एडीएम शुक्ला से जांच करवाई तब पता लगा इस घोटाले का की मेरे वार्ड में दो लाख की और वार्ड 7 में तो 14 लाख की मुरम, गिट्टी डाल दी है। जबकि हकीकत में कुछ हुआ ही नहीं।
उपाध्यक्ष पति रामजी व्यास ने कहा शिवम कंस्ट्रक्शन ने लिया भुगतान
उपाध्यक्ष पति रामजी व्यास ने कहा कि ये घोटाला चौंकाने वाला है जिसका भुगतान शिवम कंस्ट्रक्शन ने लिया है। पूरे मामले की जांच की जाए तो अभी तक करोड़ों का भ्रष्टाचार उजागर होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें