लायंस क्लब शिवपुरी राइजर्स द्वारा क्लब की प्रथम फैमिली पिकनिक पार्टी का आयोजन मेवाड़ पैलेस एंड रिज़ॉर्ट में अत्यंत उत्साह एवं पारिवारिक सौहार्द के साथ सम्पन्न हुई, सदस्यों ने अपने परिवारों सहित सक्रिय भागीदारी निभाई।
पिकनिक की शुरुआत मनोरंजक गतिविधियों, मस्ती भरे खेलों और बच्चों के लिए खास कार्यक्रमों के साथ हुई। संगीत, स्वादिष्ट व्यंजन और पूलसाइड एन्जॉयमेंट ने पूरे आयोजन को एक स्मरणीय अनुभव बना दिया। क्लब अध्यक्ष लायन पुनीत गोयल ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि "यह केवल एक पिकनिक नहीं, बल्कि हमारे परिवारों को और अधिक करीब लाने का अवसर है। ऐसी गतिविधियाँ क्लब की एकजुटता को और भी मजबूत करती हैं।"
क्लब के सचिव लायन सूरज बंसल ने कहा - इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी साथियों, विशेष रूप से हमारे अध्यक्ष, आयोजन समिति और सभी सदस्य परिवारों का हृदय से धन्यवाद करते हुए इसी प्रकार सहयोग और सौहार्द की भावना के साथ क्लब को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने की बात कही"। कोषाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें