इसी तरह बेहद गंदी हालत में है नपा का प्राइवेट बस स्टैंड स्थित टॉयलेट। बेशुमार गंदगी और कचरे के बीच कुत्ते इस टॉयलेट में आराम करते दिखाई देते है। स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि सैकड़ों व्यवसाई इस टॉयलेट का इस्तेमाल करते है लेकिन नपा कई महीनों से इसकी सफाई नहीं करवा रही जिससे नारकीय हालात होते जा रहे हैं। इसी कारण नपा प्रदेश में पीछे से प्रथम नंबर पर आती है और यही हालात रहे तो कभी विजेता बनेगी भी नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें