शिवपुरी। शहर के करबला के समीप बस और ट्रॉली की भिड़ंत हो गई। सरियों से भरी ओवर लोड ट्रॉली बस के आगे आकर पलट गई। गनीमत ये रही कि शिवपुरी से झांसी जा रही बेतवा बस के चालक ने किसी तरह बस और यात्रियों की बचा लिया। बस को भी नुकसान हुआ है। ट्रॉली पलटने से रास्ता जाम हो गया है। उधर हवाई पट्टी के पास झांसी रोड पर अभी भी डामरीकरण नहीं हुआ है ऐसे में आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। साथ ही मोहर्रम होने से ताजीया भी करबला में विसर्जित होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें