शिवपुरी। अंचल सहित भोपाल, विदिशा, कोलारस आदि सिंध नदी के एरिया में हुई जोरदार बारिश और लगातार नदी में पानी की आवक के चलते साल 2025 में पहली बार जिले के सबसे बड़े अटल सागर मड़ीखेड़ा डेम के दो गेट खोल दिए गए हैं। सिंध नदी से दूर रहने की चेतावनी जारी करने के बाद गुरुवार 3 जुलाई को दोपहर 4.10 बजे सायरन बजा और धीरे धीरे दो गेट खोल दिए गए जिन्हें 1.25 m खोला गया है। इस दौरान डेम का जलस्तर 338.90 मीटर था। गेट खुलने का नजारा धमाका न्यूज के फोटो, वीडियो जर्नलिस्ट समर अली ने अपने कैमरे में कैद किए। इधर मड़ीखेड़ा डेम के ईई नवीन कुमार शाक्य ने बताया कि जुलाई महीने में डेम का जलस्तर 338.46 मीटर पर नियंत्रित रखना है। इसी कारण जब इस स्तर से ऊपर पानी आया था तो बिजली की इकाई शुरू करके पानी की निकासी की जा रही थी लेकिन मौसम की चेतावनी के अनुरूप जब अधिक बारिश हुई तो अब गेट खोले है जो निर्धारित जलस्तर तक लेवल लाने के बाद बिजली निर्माण करके जलस्तर नियंत्रित किया जाएगा। हालांकि अधिक बारिश होने पर गेट खोले जा सकेंगे।
(देखिए दो गेटों से बहती जलधारा)
बता दें कि मध्यप्रदेश में गुरुवार को कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। मंडला के बिछिया इलाके में लगातार बारिश से कई गांवों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। होमगार्ड जवान यहां मौजूद हैं। अब तक 70 लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा चुका है। शिवपुरी में ग्रामीण बच्चों और महिलाओं को गोद में उठाकर उफनती सिंध नदी पार करवा रहे हैं।
शिवपुरी के कोलारस में कई गांव जलमग्न हो गए हैं। बारिश का पानी स्कूल, मंदिर और घरों में घुस गया है। निवाड़ी के ओरछा में भी भारी बारिश हो रही है। उमरिया में कथली नदी का पानी पुल तक पहुंच गया है। जिले में महानदी में भी पानी बढ़ गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें