शिवपुरी। नपा शिवपुरी ने सोमवार को दोपहर 12 बजे आयोजित परिषद की बैठक निरस्त कर दी है, बताया जा रहा है कि परिषद की बैठक के लिए कम से कम 13 पार्षदों की उपस्थिति निश्चित होना चाहिए लेकिन वह पूरी नहीं हो सकी और कोरम पूरा नहीं होने पर नपा की परिषद निरस्त कर दी गई है। जबकि टेंट ठोके जाने की शुरुआत भी हो चुकी थी। इधर बैठक के दौरान कांग्रेस भी नपा के नुमाइंदों को घेरने की तैयारी में थी। खैर आप समझ ही गए होंगे कि आखिर बगीचा सरकार पर कसम खाने वाले पार्षदों की एक जुटता के चलते नपा के नेताओं को मुंह की खानी पड़ रही है। इधर नपाध्यक्ष से नाराज चल रहे पार्षदों के तेवर तीखे बने हुए है और उन पर तेल मालिश के प्रयास सफल नहीं हो रहे। इधर जनता का कहना है कि अगर प्रमाणित भ्रष्टाचार के मामले सामने आए है तो बड़े नेताओं को हट योग नहीं करना चाहिए और 39 में से किसी को भी अध्यक्ष बनाना चाहिए।
कल की बैठक निरस्त के पीछे कोरम पूर्ति न होना, कांग्रेस का घेराव, अग्निवीर भर्ती में पुलिस बल की व्यस्तता सशक्त बिंदु हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें