शिवपुरी। प्रदेश सरकार मुखिया सीएम डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज 4 अगस्त को दोपहर दो बजे भोपाल से हेलिकॉप्टर से उड़ान भरकर गुना 2.40 बजे आएंगे। आप गुना और शिवपुरी जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे। इसी क्रम में गुना के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर 3.35 पर गुना से उड़ान भरेंगे और 4 बजे शिवपुरी के पड़ौरा में लैंड करेंगे। 4.23 पर पांचवली जाएंगे। 5.10 तक रुकेंगे। यहीं सिंध ने बड़ा नुकसान किया है। जाटव परिवारों के करीब 80 घर गिरने की खबर आई थी। अन्य लोग भी पीड़ित और बेघर हुए। आर्थिक संकट आया। उसके बाद 5.40 पर पडोरा से हेलिकॉप्टर से ग्वालियर उड़ान भरेंगे। 6.15 पर ग्वालियर में प्लेन से भोपाल जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें