Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना के बाद शिवपुरी के कोलारस स्थित पचावली पहुंचे

सोमवार, 4 अगस्त 2025

/ by Vipin Shukla Mama
गुना/शिवपुरी/ग्वालियर/भोपाल। लाखों दिलों के महाराजा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज गुना के बाद शिवपुरी जिले के पड़ौरा फिर पचावली पहुंचे।
आज आप दोनों बाढ़ अतिवर्षा प्रभावित जनों के बीच पहुंच रहे हैं। इस दौरान आज पडौरा हेलीपैड पहुंचकर नेताओं ने डॉ मोहन सिंह यादव एवं केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भाजपा कार्यकर्ता साथियों के साथ हार्दिक स्वागत वंदन एवं अभिनंदन किया। दोनों नेता पचावली पहुंचे।
शिवपुरी कोलारस के पचावली गांव के रहने वाले भैया लाल विश्वकर्मा अतिवृष्टि एवं बाढ़ के समय 24 घंटे तक पानी में अपने मकान की छत पर
रातभर फंसे रहे थे। दोनों पिता पुत्र का सेना के जवानों द्वारा रेस्क्यू किया गया था उक्त विश्वकर्मा से मुख्यमंत्री मोहन यादव और ज्योतिरादित्य
सिंधिया ने की मुलाकात।
सिंधिया ने कहा
आज मुख्यमंत्री Dr Mohan Yadav जी के साथ अपने संसदीय क्षेत्र के गुना और शिवपुरी जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का संयुक्त निरीक्षण कर रहा हूँ।
इस कठिन आपदा की घड़ी में, मैं पूरी संवेदना, समर्पण और संकल्प के साथ अपने सभी
(सुनिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को)
प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा हूँ।
मैं आप सभी को यह भरोसा दिलाना चाहता हूँ
कि हम सभी मिलकर इस आपदा का डटकर सामना करेंगे। केंद्र और राज्य सरकार की समन्वित कोशिशों से हर ज़रूरतमंद तक राहत पहुँचाने  तक प्रयासरत है, और पुनर्निर्माण की
दिशा में तेज़ गति से ठोस कदम उठाए जाएंगे।
इस कठिन घड़ी में, मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री Dr Mohan Yadav  जी के साथ गुना आया हूं, ताकि आपसे सीधे मिलकर आपकी समस्याएं समझ सकें और उनका समाधान कर सकें। 
आपदा की उस रात मुख्यमंत्री जी ने सुबह 4 बजे तक लगातार फोन पर स्थिति की निगरानी की। हर घंटे हालात की जानकारी लेते रहे। यही तो एक संवेदनशील और जनसेवक नेता की पहचान होती है जो विधानसभा की जिम्मेदारियों से बढ़कर संकट के समय सीधे जनता के बीच आ खड़े होते हैं।
हमने हर संभव प्रयास किया कि आप तक मदद समय पर पहुंचे, और आगे भी आपके साथ हर कदम पर खड़े रहेंगे।
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा 
विपदा की इस घड़ी में सरकार आपके साथ खड़ी है। महाराज, यहां के विधायक और जिला प्रशासन ने पूरी मदद की और आगे भी करेंगे। यादव ने कलेक्टर रवीन्द्र कुमार को एक एक परिवार का सर्वे करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित व्यक्ति के निजी खाते में पैसे डालेगी। ये राशि क्षतिग्रस्त घर के लिए हो, पशुधन हानि के लिए हो या फसल के नुकसान की हो आप लोग उस राशि का सदुपयोग करना। उन्होंने कहा कि विस, लोकसभा छोड़कर हम
(सुनिए सीएम डॉ मोहन यादव को)
आपके बीच आए हैं एक एक गांव जाने का मन है लेकिन मौसम की खराबी से जब खेत गीले है तो हमने 25 किमी दूर हेलिकाप्टर उतारा है। अब वापिस जाना है लेकिन आपकी चिंता बराबर रहेगी। मातृशक्ति का आशीर्वाद चाहिए। 
*संकट में समन्वित नेतृत्व: केंद्रीय मंत्री सिंधिया एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव का संयुक्त दौरा
*गुना एवं शिवपुरी  में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर राहत, पुनर्वास और सुरक्षा कार्यों की गहन समीक्षा
केंद्रीय संचार मंत्री व गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ गुना एवं शिवपुरी जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का संयुक्त दौरा किया। यह दौरा राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण के कार्यों को तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता के साथ सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।
दोनों नेताओं ने शिवपुरी और गुना जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएं समझीं और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया पहले दिन से ही स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि "27 जुलाई की शाम से ही वे और मुख्यमंत्री मोहन यादव हर दो घंटे में संवाद में हैं। मुख्यमंत्री ने तत्काल निर्देश दिए कि राहत कार्यों में कोई ढिलाई न हो और जनहानि शून्य रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने तत्परता के साथ गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जिलों के कलेक्टरों एवं प्रशासन को सक्रिय किया। SDRF की टीमों को तुरंत तैनात कर नागरिकों की सुरक्षा और राहत कार्यों को प्राथमिकता दी गई।
*संवेदनशील नेतृत्व में राहत अभियान
मुख्यमंत्री डॉ.यादव और केंद्रीय मंत्री  सिंधिया की सतत निगरानी में शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में राहत शिविर स्थापित किए गए, जहाँ भोजन, चिकित्सा, स्वच्छ जल और आवास की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
*राज्य सरकार देगी फसल क्षति की भरपाई
इस आपदा का प्रमुख कारण अत्यधिक वर्षा और नदियों-तालाबों का जलस्तर असामान्य रूप से बढ़ना रहा। इससे कई क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घोषणा की है कि सोयाबीन, मूँगफली, मक्का सहित जिन फसलों को क्षति पहुँची है, उनकी भरपाई राज्य सरकार द्वारा की जाएगी।
*रक्षा सूत्र में जनता का विश्वास
सिंधिया ने इस अवसर पर उन बहनों का भी आभार प्रकट किया, जिन्होंने सिंधिया और मुख्यमंत्री को राखी बाँधकर अपना प्रेम और विश्वास प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह भरोसे का धागा, सरकार की कर्तव्यपरायणता को निरंतर प्रेरित करता रहेगा।
@mohanyadav 
@Jyotiraditya M Scindia









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129