SHIVPURI DHAMAKA NEWS
शिवपुरी। SGFI (School Games Federation of India) के अंतर्गत जिले की जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन 28 एवं 29 जुलाई 2025 को गुरू नानक इंटरनेशनल स्कूल, शिवपुरी के स्विमिंग पूल परिसर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन में जिला शिक्षा क्रीड़ा अधिकारी श्री चन्द्रशेखर वैमटे की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि “खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन, नेतृत्व और आत्मविश्वास विकसित करने का श्रेष्ठ साधन है।"
विद्यालय के डायरेक्टर श्री महिपाल अरोरा ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों में आत्मबल व आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देती हैं।”
विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती कीर्ति चावला ने आयोजन की सफलता हेतु सभी सहयोगी शिक्षकों, कोच एवं विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया।
गुरू नानक इंटरनेशनल स्कूल के 16 खिलाड़ी संभागीय प्रतियोगिता हेतु चयनित
इस प्रतियोगिता में गुरू नानक इंटरनेशनल स्कूल, शिवपुरी के कुल 16 छात्र-छात्राएं उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संभागीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। यह उपलब्धि विद्यालय के कोच श्री गोलू लोधी के कुशल प्रशिक्षण एवं विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का प्रतिफल है।
चयनित विद्यार्थियों की सूची:
अंडर - 14 वर्ग
1. आयुष्मान जैन – 50 मी. फ्री स्टाइल – प्रथम स्थान
2. यथार्थ धाकड़ – 50 मी. बैक स्ट्रोक – प्रथम स्थान
3. शुभ शाक्य – 50 मी. बैक स्ट्रोक – द्वितीय स्थान
4. श्रुति रावत – 50 मी. फ्री स्टाइल – प्रथम स्थान
5. खुशी धाकड़ – 50 मी. फ्री स्टाइल – द्वितीय स्थान
6. मनमीत कौर – 50 मी. बैक स्ट्रोक – प्रथम स्थान
7. दामिनी रावत – 50 मी. बैक स्ट्रोक – द्वितीय स्थान
8. अवनी राठौर – 50 मी. बैक स्ट्रोक – तृतीय स्थान
9. खुश भार्गव – 1 मी. स्प्रिंग जंप – प्रथम स्थान+ 50 मी. फ्री स्टाइल – तृतीय स्थान
अंडर - 17 वर्ग
1. निशांत धाकड़ – 50 मी. बैक स्ट्रोक – प्रथम स्थान
2. सौरभ धाकड़ – 100 मी. फ्री स्टाइल – प्रथम स्थान
3. सिंघम धाकड़ – 200 मी. फ्री स्टाइल – प्रथम स्थान
4. अमित धाकड़ – 50 मी. फ्री स्टाइल – द्वितीय स्थान
5. जयंती यादव – 50 मी. फ्री स्टाइल – द्वितीय स्थान
6. मानवी गुप्ता – 50 मी. फ्री स्टाइल + स्प्रिंग जंप – तृतीय स्थान
खेल शिक्षकों की सक्रिय भूमिका
प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिले के खेल शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर निम्नलिखित शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा:
श्री अजय बाथम (संयोजक खेल खुद), श्री सदाशिव भार्गव, श्री बसंत शर्मा, श्री अनिल मारवरिया, श्री राजेश जाटव, श्रीमती सुरक्षा रघुवंशी, श्रीमती रेखा शर्मा, श्री गोलू लोधी, श्री समी खान, एवं श्री हेमंत सर।
यह आयोजन न केवल जिले की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का कार्य करता है, बल्कि विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा, समर्पण एवं टीम भावना जैसे मूल्यों को भी सशक्त करता है। आज शिक्षा के साथ साथ तैराकी जैसी आवश्यक विधा में बच्चों का पारंगत होना आवश्यक हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें