शिवपुरी, 31 जुलाई। शिवपुरी पब्लिक स्कूल में आज "Understanding and Supporting the Student Mental Health" विषय पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जो सीबीएसई के कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम (सीबीपी) के अंतर्गत आयोजित की गई। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को छात्रों के मानसिक तनाव को समझने और उन्हें भावनात्मक रूप से सहयोग प्रदान करने के तरीकों से अवगत कराना था।
कार्यशाला का संचालन प्रसिद्ध काउंसलर श्री नितीश कुमार द्वारा किया गया, जिन्होंने मानसिक तनाव विषय पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने शिक्षकों को तनाव के कारणों, लक्षणों और उससे निपटने की रणनीतियों की जानकारी दी। उन्होंने इसे व्यावहारिक दृष्टिकोण से समझाते हुए अनेक उदाहरण प्रस्तुत किए।
सभी शिक्षकगणों ने इस कार्यशाला में उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे अत्यंत लाभकारी बताया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती कीर्ति गाला तथा स्कूल के निदेशक श्री अशोक ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। दोनों ने शिक्षकों को छात्रों की मानसिक स्थिति को समझने और उन्हें सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। श्री अशोक ठाकुर ने कार्यशाला की सराहना करते हुए इसे वर्तमान समय की एक महत्त्वपूर्ण आवश्यकता बताया।
विद्यालय परिवार ने इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई और भविष्य में भी इस प्रकार की और कार्यशालाएँ आयोजित करने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें