शिवपुरी 31 अगस्त 2025। कोलारस विकासखंड के ग्राम मोहराई में राधा कृष्ण मंदिर पर चल रहे आयोजन में ऐश प्लस घी से तैयार प्रसाद का हलवा खाने से 175 ग्रामीण उल्टी दस्त से पीड़ित हो गए। जानकारी मिलते ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने कलेक्टर रवीन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में सीएचसी कोलारस के चिकित्सकीय दल को निर्देश दिए कि तत्काल गांव पहुंचकर उपचार किया जाए। जिसके बाद टीम गांव पहुंची और त्वरित उपचार मुहैया कराया। वहीं गंभीर रूप से बीमार एक बच्चे और एक पुरूष को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस उपचार हेतु रैफर किया गया। जहां उनका उपचार जारी है। समाचार लिखे जाने तक चिकित्सकीय दल गांव में रोगियों को उपचार प्रदान करने में जुटा हुआ है। चिकित्सकीय दल में डॉ संजय राठौर बीएमओ, डॉ नीलेश मेहते, सीएचओ रजनी खटीक, विवेक पचौरी, मनीष नाजगढ व आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ऐश घी विक्रेता पर कारवाई
प्रसाद के लिए ऐश प्लस घी का इस्तेमाल किए जाने की जानकारी ग्रामीणों और हलवाई से मिली तो उक्त घी विक्रय करने वाले कोलारस के श्याम किराना स्टोर पर एसडीएम कोलारस एवं विष्णुदत्त शर्मा खाद्य व औषधी निरीक्षक की टीम ने कार्यवाही संधारित की है। बता दें कि बाजार में पूजा के लिए घी लिखकर घटिया क्वालिटी के कई घी विक्रय के लिए उपलब्ध है जिनकी बिक्री प्रतिबंधित होनी चाहिए या फिर दुकानदार ऐसे किसी भी घी का विक्रय पूछकर करे जिससे कोई उसका हलुआ न बना ले।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें