शिवपुरी। शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन के स्वर्णिम 48 साल पूर्ण होने के अवसर पर अब तक के शिवपुरी टेबल टेनिस इतिहास की सबसे बड़ी प्रतियोगिता तृतीय मध्य प्रदेश राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप शिवपुरी जिले में शिव रिसोर्ट में 19 सितंबर से 21 सितंबर तक होने जा रही है |
इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के पुरस्कार वितरण समारोह में देश के दूर संचार एवं पूर्वोत्तर विकास केंद्रीय मंत्री, जन जन के लाडले सांसद गुना लोकसभा श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए शिवपुरी से सुनील जैन, संजय सांखला, शुभम नाहटा व कृतिका नाहटा दिल्ली स्थित उनके मंत्रालय में मिलने पहुंचे|
शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव सुनील जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में अनेक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग लेने आ रहे हैं |
यह प्रतियोगिता खेल प्रेमियों के लिए बहुत ही यादगार व ऐतिहासिक होने वाली है | हमें पूरा विश्वास है मध्य प्रदेश की इस बहुत ही प्रतिष्ठित व महत्वपूर्ण प्रतियोगिता के भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के कर कमलों से संपन्न होगा|

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें