*-स्वास्थ्य विभाग व उच्च शिक्षा विभाग का संयुक्त आयोजन
शिवपुरी 28 अगस्त 2025। कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के समग्र स्वास्थ्य की चिंता करते हुए म.प्र. सरकार द्वारा उच्च शिक्षा हेल्थ एण्ड वैलनेस कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत 29 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे से पीजी कालेज शिवपुरी में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य परीक्षण के साथ पैथलॉजी जांच, दवाएं, विभिन्न प्रकार के परामर्श विशेषज्ञों से परामर्श की सुविधा प्रदाय की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि 12 जनवरी 2025 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव जी द्वारा कालेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के समग्र स्वास्थ्य की चिंता करते हुए राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत उच्च शिक्षा हेल्थ एण्ड वैलनेस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें प्रदेश के 66 कालेजों को चिन्हाकित जाकर विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य गतिविधियां वहां प्रारंभ किए जाने के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन म.प्र. भोपाल द्वारा निर्देश जारी किए गए। जिसके तहत शारीरिक स्वास्थ्य से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक सब समाहित किया गया है। उसी तारतम्य में कल दिनांक 29 अगस्त 2025 को शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर महाविधालय शिवपुरी में निशुलक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के दौरान छात्र-छात्राओं को 50 प्रकार की पैथलॉजी जांच, 145 प्रकार की दवाएं मानसिक, महिला स्वास्थ्य एवं प्रजनन, किशोर स्वास्थ्य, यौन रोग, एचआईव्ही एडस पर परामर्शी सेवाएं भी प्रदान की जावेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें