शिवपुरी 28 अगस्त 2025। रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित युवा संगम रोजगार में स्वास्थ्य विभाग के परामर्शदाताओं ने वेरोजगार युवओं को विषम परिस्थतियों में भी र्धेर्य न खोने की सलाह देते परामर्श दिया इतना ही युवाओं को आयुष्मान निरामय आईडी आभा आईडी बनाए जाने की जानकारी प्रदान की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन म.प्र. के निर्देशानुसार युवा संगम नाम से रोजगार एवं कौशल विकास विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे रोजगार मेलों में स्वास्थ्य विभाग के महिला स्वास्थ्य परामर्शदाता श्रीमती मंजू शर्मा, एसटीआई परामर्शदाता राजकुमार माथुर, किशोर स्वास्थ्य परामर्शदाता श्रीमती शकुन नामदेव, मनरोग परामर्शदाता ब्रजभान दोहरे, द्वारा परामर्श प्रदान किया गया वहीं कमल वाथम ने आभा आईडी बनाने के तरीकों से युवाओं को अवगत् करया तथा नर्सिंग आफीसर दिलीप वर्मा ने युवाओं वीपी, शुगर आदि की जांच की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें