शिवपुरी। शिवपुरी पब्लिक स्कूल में कल 30 अगस्त को एक विशेष कैरियर काउंसलिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश की कई जानी-मानी यूनिवर्सिटियों के एक्सपर्ट काउंसलर शामिल होंगे। इनमें सबसे प्रमुख बेनिट यूनिवर्सिटी, साथ ही चितकारा यूनिवर्सिटी, एस.जी.टी. यूनिवर्सिटी, शारदा यूनिवर्सिटी, ग्राफ़िक एरा यूनिवर्सिटी, जेपी यूनिवर्सिटी, वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, अलायन्स यूनिवर्सिटी सहित अन्य शीर्ष संस्थान मौजूद रहेंगे।
इस काउंसलिंग सेशन में विशेषज्ञ छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के अवसरों, एडमिशन प्रक्रिया, विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स और करियर विकल्पों की विस्तृत जानकारी देंगे। साथ ही छात्रों के सवालों का समाधान कर उनके भविष्य की दिशा तय करने में मदद करेंगे।
विद्यालय संचालक अशोक ठाकुर ने बताया कि यह आयोजन छात्रों को प्रतिष्ठित संस्थानों से सीधे मार्गदर्शन पाने का अवसर देगा। वहीं प्रिंसिपल कीर्ति गाला ने कहा कि शिवपुरी पब्लिक स्कूल हमेशा छात्रों को नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें