शिवपुरी। जिले की खेल प्रतिभाएं लगातार नाम रोशन कर रही हैं।इसी क्रम में जिले के कोलारस विकास खंड में ब्लाक क्रीड़ा अधिकारी विनय रावत के नेतृत्व में हाल ही में गुना में आयोजित संभाग स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में 7 खिलाड़ियों ने कोलारस का परचम फहराया है। कोलारस विकासखंड के 7 खिलाड़ियों जिनमें अमृता लोधी, सुनयना शर्मा, काम्या कोली,आशीष योगी ,अजय शर्मा ,लक्ष्मी रघुवंशी व दीपेंद्र धाकड़ ने शानदार प्रदर्शन कर न केवल यहां जीत हासिल कि बल्कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी अपना स्थान पक्का किया है।इन खिलाड़ियों को कोलारस के जूडो कोच जितेन्द्र चौरसिया द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। कोलारस के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन करने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी राहुल भार्गव ,जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बैमटे, सहित अभिषेक श्रीवास्तव ,भारत जाटव ने कोच चौरसिया, ब्लाक क्रिडा अधिकारी विनय रावत सहित सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें