अगर ठेका नहीं है तब तो ठीक, अगर ठेका तो देखना होगा नियम क्या
उक्त मामले में अगर ठेका नहीं है और वन विभाग ही निर्माण करवा रहा है तब तो ठीक लेकिन अगर ठेका है तब ठेकेदार को अपने स्तर से पत्थर लाने के लिए सरकार भुगतान देती है, ऐसे में सरकारी भूमि की चट्टानें काटकर उनसे पत्थर का निर्माण हो रहा है तो गलत है।
सवाल इसलिए उठे कि सिंधिया जी लाए थे दीवार का फंड तब भी इसी तरह लगे थे पत्थर
बता दें कि अभी भले ही नीची दीवार का निर्माण किया जा रहा है लेकिन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया टाइगर रिजर्व के लिए जब करोड़ों का फंड दो साल पहले लाए थे और ठेका हुआ था तब दैनिक भास्कर ने खुलासा किया था कि ठेकेदार सरकारी भूमि से खंडे निकालकर दीवार बना रहा है जिसे लेकर खलबली मची थी। आज के खनन को लेकर इसीलिए सवाल उठ रहे हैं। खबर ये भी मिली है कि इस काम का विधिवत ठेका हुआ है और शर्त में ठेकदार को खंडे सप्लाई करने होंगे लेकिन सरकारी भूमि से खनन कर सरकार के राजस्व की हानि हो रही है!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें