Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_खास_खबर: MPCA के निर्विरोध अध्यक्ष होंगे युवराज महानआर्यमन, सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी के हाथ होगी कमान

रविवार, 31 अगस्त 2025

/ by Vipin Shukla Mama
ग्वालियर। राजनीति को जनसेवा का माध्यम मानने वाला सिंधिया परिवार हर फन में माहिर है। राजनीति में इस परिवार का कोई सानी नहीं है तो खेल के मैदान में भी सिंधिया परिवार के सदस्य शामिल होते रहे हैं। देश की राजनीति के केंद्र बिंदु रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री कै माधवराव सिंधिया हों या केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया क्रिकेट से उनका खासा लगाव रहा है, फिर आखिर कैसे युवराज महानआर्यमन उससे दूर रहते। उन्होंने ग्वालियर डिविजन में लगातार दो बड़े खेल आयोजन करके युवाओं के बीच अपने आपको हीरो साबित किया और अब आप एमपीसीए मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के प्रतिष्ठित चुनाव में निर्विरोध अध्यक्ष बनने वाले हैं औपचारिक घोषणा होनी बाकी है लेकिन ये साफ हो गया है कि सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी इस पद को सुशोभित करेगी। धमाका न्यूज शिवपुरी के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला मामा की तरफ से उन्हें बहुत बहुत बधाई।
एमपीसीए चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन की अंतिम तिथि थी, लेकिन महानआर्यमन के अलावा प्रेसिडेंट पद के लिए अन्य किसी ने भी नामांकन नहीं भरा है। इसी के साथ महानआर्यमन सिंधिया का MPCA प्रेसिडेंट बनना तय हो गया है।
इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मप्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। महानआर्यमन एमपीसीए के सबसे युवा अध्यक्ष होंगे।
नई कार्यकारिणी का चुनाव 2 सितंबर को होना है। 30 अगस्त तक नामांकन की अंतिम तिथि थी। नई कार्यकारिणी मंगलवार को एमपीसीए की एजीएम में तीन साल के लिए चुन ली जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया और महानआर्यमन 1 सितंबर को इंदौर पहुंच जाएंगे।
वर्तमान में एमपीसीए के सदस्य
29 साल के महानआर्यमन सिंधिया जल्द ही राजनीति में कदम रखने वाले हैं। इसके पीछे दो वजहों पर जोर दिया जा रहा है। पहली ये कि माधवराव सिंधिया, फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्रिकेट एसोसिएशन के जरिए ही राजनीति में कदम रखा था। महानआर्यमन वर्तमान में ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष है और एमपीसीए के सदस्य है।
जानिए महानआर्यमन सिंधिया के बारे में
जन्म: 17 नवंबर 1995, ग्वालियर में
वर्तमान में ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और एमपीसीए सदस्य हैं।
दून इंटरनेशनल स्कूल देहरादून से स्कूली शिक्षा पूरी की।
लंदन की याले यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया।
मप्र में एमपीएल की शुरुआत की।
इनका निर्विरोध चुना जाना तय
प्रेसिडेंट: महानआर्यमन सिंधिया
सचिवः सुधीर असनानी
उपाध्यक्षः विनीत सेठिया
कोषाध्यक्षः संजय दुआ
कमेटी मेंबर
संध्या अग्रवाल
प्रशुन कनमड़ीकर
राजीव शिरोडकर
विजेस राणा।
ज्वाइंट सेक्रेटरी के दो दावेदार
1. अरुंधती किरकिरे (सिंधिया गुट)
2. अमरदीप पठानिया (इंडिपेंडेंट)














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129