Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_दर्दभरी_दास्तान: बाढ़ ने सब कुछ कर दिया बर्बाद, घर गिरे, सामान तबाह, फसलें उजड़ गईं, सड़कें, पुलिया हुई डेमेज, कुछ तस्वीरों से समझिए लोगों का दर्द, इन्हें तत्काल मरहम की आवश्यकता आन पड़ी है

शुक्रवार, 1 अगस्त 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले के बदरवास, कोलारस में आई अप्रत्याशित बाढ़ ने बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है। लोगों की फसलें निपट चुकी हैं, घर जमीदोंज हो गए हैं तो सड़कें और पुल, पुलिया को नुकसान पहुंचा है। धमाका न्यूज शिवपुरी ने समग्र तो नहीं लेकिन कुछ मामलों पर फोकस किया है जिससे प्रदेश सरकार, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित नेताओं और जिला प्रशासन को लोगों का दर्द समझने में कोई दिक्कत न हो।
इन ग्राम में खराब हुई फसलें
 ग्राम धंदेरा एवं पूरे क्षेत्र में मक्का के साथ साथ सभी  फसलें नष्ट हो गई हैं। धंदेरा के साथ साथ जरिया, अकाझिरी, डगपीपरी, नेगमा, गिल्टोरा, इचौनिया, भिलारी, मोहम्मदपुर, गुरुकुद्वाया आदि की फसलें नष्ट हो गईं है। यही हाल अन्य कई गांवों में हुआ है। जिनका अति शीघ्र सर्वे कराकर किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाए।
इन ग्रामों में घर हुए जमीदोंज
 कोलारस क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के बाद जब सिंध नदी उफनी तो नदी किनारे बसे गांवों में काफी नुकसान हुआ है। पचावली गांव के जाटव मोहल्ले में लगभग 30 मकान गिर गए ग्रामीण छत के लिए आसमान निहारते दिखाई दिए। 
बदरबास तहसील के बासखेड़ा गांव में पानी से घर जमीदोंज हो गए। बदरवास भाजपा मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह यादव एवं बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव ने बांसखेड़ा गांव में हुए नुकसान को लेकर घर घर जाकर बाढ़ पीड़ितों से बातचीत की एवं नुकसान का जायजा लिया। 
स्कूल की बिल्डिंग डेमेज, कीचड़
बदरवास विकासखंड के रिजौदी गांव का शासकीय माध्यमिक विद्यालय कल पानी मे डूबा था। आज जब पानी कम हुआ तो  पूरे स्कूल में दल दल हो गई। शिक्षकों का कहना है स्कूल में रखा स्कूल का पूरा रिकॉर्ड किताबें खराब हो गई है। इस बिल्डिंग में कक्षा लगाने में शिक्षकों को डर सता रहा है क्योंकि स्कूल की बिल्डिंग पूरी तरीके से खराब हो गई है कभी भी गिर सकती है।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129