देखिए कैलाश ने क्या कहा
आज विधानसभा सत्र के दौरान मैंने अपने #Pohri क्षेत्र सहित संपूर्ण #Shivpuri जिले में हो रही भीषण वर्षा और उससे उत्पन्न आपदा की स्थिति पर गंभीर चिंता जताई।
मैंने सदन में माननीय अध्यक्ष महोदय के माध्यम से राज्य सरकार से यह आग्रह किया कि—
🔹 बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 100% फसल नुकसान का प्रत्येक किसान को मुआवजा प्रदान किया जाए।
🔹 जिन ग्रामीणों के मकान ढह गए हैं, उनके पुनर्वास की शीघ्र व्यवस्था हो।
🔹 कई गांवों में बिजली पूरी तरह गुल है, जिससे लोग अंधेरे में जीवन यापन को मजबूर हैं।
🔹 सांप व कीटदंश के कारण कई जानें जा चुकी हैं, स्वास्थ्य व्यवस्थाएं तत्काल सुदृढ़ की जाएं।
🔹 #Pohri क्षेत्र में स्कूलों तक पहुंचने के रास्ते क्षतिग्रस्त हैं, अतः खस्ताहाल सड़कों का शीघ्र निर्माण हो, ताकि हर बच्चा शिक्षा से जुड़ सके।
मैंने सदन में यह भी स्पष्ट किया कि—
"आज आप सभी माननीय मंत्रीगण और विधायकगण जिस स्कूल में पढ़े, जिस स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण करवाया… वह कांग्रेस सरकारों की ही देन रही है। यह हर सरकार का दायित्व होता है कि वह जनता के बुनियादी हक सुनिश्चित करे, चाहे सत्ता में कोई भी हो।" हमारा संघर्ष जनता के अधिकारों और ज़मीनी विकास के लिए जारी रहेगा।
इसके पहले भैंस का लिया अवतार, खूब हुए वायरल
पोहरी से विधायक कैलाश कुशवाहा
ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नायाब तरीका निकाला। उन्होंने भैंस का नकाब पहनकर सत्ता पक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और यहां तक कहा कि
चाहे सरकार के आगे बीन बजाओ
या कुछ भी करो, वह सुनने वाली नहीं है। उनका वीडियो सोशल साइट्स पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसी की
कोई सुनवाई नहीं कर रही। चाहे लठ्ठ मारो या बीन बजाओ, सिर्फ खाती-खाती है, सभी विभागों में भ्रष्टाचार हो रहा है। नौकरी, पैसा लेकर दे रहे हैं। परेशान युवा, मजदूर, किसान सब परेशान ही परेशान हैं। यह संकेत हमने भैंस बन कर दिया है, चाहे जनता भूखन मरे, चाहे किसी भी परेशानी से जूझे सरकार का किसी से कोई वास्ता नहीं है। कुल मिलाकर कैलाश कुशवाहा का यह वीडियो इन दिनों सोशल साइट्स पर जमकर वायरल हो रहा है।
#Pohri #Shivpuri #KailashKushwah

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें