शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी क्लासिक की कार्यकारिणी का गठन, नॉमिनेशन कमेटी के चेयरमैन लायन घनश्याम सर्राफ ने घोषणा करते हुए सेवाभावी डॉ संजीव ढींगरा को क्लब के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी, उल्लेखनीय है कि डॉ ढींगरा ने सैकड़ों आई कैंप में वर्षों से विभिन्न विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से योगदान दिया है, सचिव की जिम्मेदारी सक्रिय सदस्य लायन अमन चौधरी को सौंपी , कोषाध्यक्ष सेवाभावी लायन महेश हरियाणी को बनाया गया है, प्रथम उपाध्यक्ष के तौर पर लायन संगीता रंगड़, द्वितीय अध्यक्ष के रूप मे लायन अतुल शर्मा, कीर्ति उपाध्यक्ष के रूप में लायन गजेंद्र शिवहरे का चयन किया गया, क्लब मार्केटिंग चेयरपर्सन के रूप में लायन राजकुमार शर्मा, मेंबरशिप कमेटी चेयरपर्सन लायन रामशरन अग्रवाल, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर की जिम्मेदारी लायन गोपिंद्र जैन को सौंपी गई, इस अवसर पर सभी लायन मेंबर्स ने नव निर्वाचित टीम को बधाईयां दीं, और टीम ने सभी मेंबर्स को साथ लेकर के सेवा गतिविधियां अधिक से अधिक करने पर जोर दिया, अंत मे आभार लायन अमन चौधरी के द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें